और तुम कहते हो गर्व है, हमें भारतीय होने पर !
बच्चो के भूखे बिलखने पर जब आत्मा कुलबुलाती है,
तब घर में अन्न न होने पर, माँ पानी पिला सुलाती है !
और तुम छोड़ देते हो भरी तश्तरी, जरा नमक कम होने पर,
और तुम कहते हो गर्व है, हमें भारतीय होने पर !!
परदेस में जाके हर भारतीय, अति शालीन बन जाता है,
सब नियमो और कानूनों को, सहर्ष ही अपनाता है.!
पर यहाँ नहीं सकुचाता है, दीवार को पीक से धोने पर,
और तुम कहते हो गर्व है, हमें भारतीय होने पर !!
इश्वर ने सबको एक रचा, सबको सामान ही अंग दिए,
पर हमने भ्रात-प्रेम के श्वेत वस्त्र को जातीवाद के रंग दिए !
अब जातिवाद का दानव हस्ता है, मानवता के इस बौने पर.
और तुम कहते हो गर्व है, हमें भारतीय होने पर !!
किसान हमारा अन्नदाता, वो ही ऋण दलदल में डूब रहा,
वो अन्न भी दे और जान भी दे, वाह ये हिसाब तो खूब रहा !
श्रवन करो, जरा ध्यान तो दो, उसके परिवार के रोने पर,
और तुम कहते हो गर्व है, हमें भारतीय होने पर !!
राजनीति के रन-छेत्र में, राजनेता ही राज को लूट रहे,
घोटालो के अनगित पाप घड़े, नित दिन ही तो फूट रहे !
आखिर कब तक सोयेगा ये भारत, भ्रष्टाचार के बिछोने पर
और तुम कहते हो गर्व है, हमें भारतीय होने पर !!
अन्ना की एक आवाज ने, नौकरशाही को हिला दिया,
बरसो से सोयी अवाम को, क्रांति का अमृत पिला दिया !
तुम फिर भी न निकले कमरों से, और छुपे रहे एक कोने पर,
और तुम कहते हो गर्व है, हमें भारतीय होने पर !!
लोभी नेता दशको से, देश को दीमक को तरह खाते रहे,
और तुम देश की विषम परिस्थिति पर, नजरे यू हीं चुराते रहे !
अब उठो, थोड़ी तो शर्म करो, मुह ढक के यूँ सोने पर,
फिर सब मिल कहना गर्व है, हमें भारतीय होने पर !!
superbly crafted.., appropriately designed for the moment.. especially the way last para's last line changed and remained unchanged at the same time.., beautiful.. keep it up..
ReplyDeleteindeed a nice work monkey..... appreciated.....
ReplyDeletestupendous !! Excellent prose , will make the reader so some soul searching :) . But i do believe that doing the right thing and being just in whatever position you are is what the country expects from you , be it in India or outside .
ReplyDeleteGood one Manku ;)
ReplyDeleteThis is just tooo good Mayank, keep up the spirit. This is one way we can contribute in improving the moral values of the society. Very thoughful writing indeed.
ReplyDeleteamazing...loved the first stanza.. but thoda sa disagree karta hu ispe
ReplyDeleteराजनीति के रन-छेत्र में, राजनेता ही राज को लूट रहे,
घोटालो के अनगित पाप घड़े, नित दिन ही तो फूट रहे !
आखिर कब तक सोयेगा ये भारत, भ्रष्टाचार के बिछोने पर
और तुम कहते हो गर्व है, हमें भारतीय होने पर !!
Thodi galti hamari bhi hai.. we dont bother to vote.. even if we do.. we go with Congress or BJP..not with the candidate..if we have the option of sitting on that chair.. i think i'll change us also..hum logon ne bachpan se dekha hai ki galat tarike se sab kaam ho jaate hai apni country me...to hum log kabhi try hi nahi karte sahi hone ki..sab log aise nahi hote.. par hame thoda khud ko change karna hoga... its the least we can do :)
Keep up the good work.... n not only in the poem but also in ur actions... Lets try to make India a better place, so that atleast our next generation will "FEEL" proud to be an Indian, n not just "SAY" it as we do...
ReplyDeletenice
ReplyDeletenicely stated. touching
ReplyDelete"Manku who sold his Ferrari"
ReplyDeleteWell written...let our netas read this.